भाजपा नेता और दलित परिवार के बीच विवाद

जनपद मुज़फ्फरनगर के जानसठ थाना क्षेत्र में भाजपा नेता व दलित परिवार के बीच मामूली बात को लेकर विवाद हो गया, जिसमें दोनों पक्षों में मारपीट होने पर एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसकी सूचना पाकर स्थानीय पुलिस द्वारा घायल का उपचार कराया गया तथा पीडि़त की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चर्चित भाजपा नेता को हिरासत में ले लिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार कस्बा जानसठ के मौहल्ला हुसैनपुरा में भाजपा नेता सतीश खटीक का मकान है। उसके पास में ही एक दलित परिवार रहता है, किसी बात को लेकर दोनों पक्षों में झगड़ा हो गया, जिससे दलित परिवार के अमित पुत्र पप्पू को गंभीर रूप से चोट आ गई। घायल का सीएचसी ले जाकर उपचार कराया गया। पीडि़त परिवार ने थाने में तहरीर देकर बताया कि भाजपा नेता सतीश खटीक व उसके दो पुत्र रोजाना पीडि़त को परेशान करते रहते हैं और हथियार दिखाकर डराते धमकाते रहते हैं तथा अवैध हथियारों को अपने कंधे पर रख कर फोटो खिंचवा कर सोशल मीडिया पर वायरल करते रहते हैं, जिससे पीडि़त परिवार को जान-माल का खतरा बना हुआ है और अपनी माताओं बहनों की सुरक्षा करनी भारी पड़ रही हैं। पीडि़त परिवार ने आरोपी भाजपा नेता के पुत्रों के फोटो अवैध असलाह लिए हुए सोशल मीडिया पर भी वायरल कर दिए हैं। पीडि़त की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है और भाजपा नेता को हिरासत में ले लिया। थाना प्रभारी योगेश शर्मा ने बताया कि पीडि़त की तहरीर पर आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। एक आरोपी को हिरासत में ले लिया है, जबकि बाकी आरोपियों को भी शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस मामले को लेकर दोनों पक्षों में तनाव की स्थिति बनी हुई है। थानाध्यक्ष ने मौके पर पुलिस बल तैनात कर दिया है।