बीकेयू अंबावत का प्रयास वह सफल प्रशासन ने सफाई व्यवस्था को कराया दुरुस्त

मुजफ्फरनगर 15 मई प्राप्त समाचार के अनुसार भाकियू अम्बावता को मिली बड़ी कामयाबी,अम्बावता की चेतावनी के बाद जागा प्रशाशन दिए गए अल्टीमेट से पूर्व ही नगरपालिका ने कराई सफाई व पानी की व्यवस्था दुरुस्त करने में लगे कर्मचारी


शहर कोतवाली क्षेत्र के वार्ड 46 व मुगल गार्डन के निकट नगरपालिका के द्वारा कुछ समय पूर्व पाइप लाइन डालने के लिए खुदाई का कार्य किया गया था लेकिन लोकड़ाऊंन व कोरोना वाइरस के चलते कार्य को वही पर रोक दिया गया था,इस कार्य के रोकथाम के कारण खुदी हुई सड़को पर पानी का भरना शुरू हो गया था जिससे मोहल्लेवासियों को आने जाने में काफी परेशानी हो रही थी,ओर साथ ही पीने के पानी मे भी गंदगी आ रही थी जिससे लोग बीमार हो रहे थे।इस पूरे प्रकरण को भाकियू अम्बावता जिलाध्यक्ष मोहम्मद शाहआलम ने गंभीरता पूर्वक लेते हुए नगरपालिका व वार्ड मेंबर को  इस सड़क का विकास कार्य व साफ सफाई के लिए 24 घंटे का समय दिया गया था,जिस पर जिला प्रशाशन ने समय से पूर्व ही इस प्रकरण को गंभीरता पूर्वक लेते हुए सुबह से ही बताई गई जगह पर नगरपालिका की टीम को लगाकर वहां पर रूके हुए पानी की समस्या व साफ सफाई की समस्या को दुरुस्त करवाया जा रहा है।वही इस संबंध में भाकियू अम्बावता जिलाध्यक्ष मोहम्मद शाहआलम ने बताया कि यह भाकियू अम्बावता की बड़ी कामयाबी है,हम लोगो के द्वारा जिला प्रशाशन को चेतावनी दी गयी थी जिस वजह से यह कार्य समय रहते सही किया गया है।इस गंदगी की वजह से यहां के लोगो का जीना दूभर हो गया था,अब यह गंदगी हटने से यहां के लोगो को कुछ राहत मिलेगी। इस पर भारतीय किसान यूनियन अंबावता जिला अध्यक्ष मोहम्मद शाह आलम में विभाग के अधिकारी वह कर्मचारियों को धन्यवाद दिया और साथ ही मीडिया पत्रकार बंधुओं का भी आभार जताया