मुजफ्फरनगर- जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने बताया कि जनपद में संचालित समस्त 2274 आंगनबाडी केन्द्रो पर 06 माह से 03 वर्ष एवं 03 वर्ष से 06 वर्ष के बच्चो, गर्भवती एवं धात्री महिलाओ तथा 11 से 14 वर्श की विद्यालय न जाने वाली किषोरी बालिकाओ को घर-घर जाकर आंगनबाडी कार्यकत्रियों द्वारा पोशाहार का वितरण किया जायेगा। लाॅकडाउन के दौरान भी पोशाहार का वितरण घर-घर जाकर करने के पीछे सरकार का उद्देष्य लाभार्थियों की रोग-प्रतिरोधक क्षमता बनाये रखना है।
क्र0सं0 परियोजना पोषाहार वितरण की तिथि
1 जानसठ दिनांक 06 मई से 09 मई, 2020 तक
2 पुरकाजी दिनांक 08 मई से 13 मई, 2020 तक
3 सदर दिनांक 11 मई से 15 मई, 2020 तक
4 बघरा दिनांक 09 मई से 14 मई, 2020 तक
5 चरथावल दिनांक 06 मई से 09 मई, 2020 तक
6 खतौली दिनांक 11 मई से 15 मई, 2020 तक
7 मोरना दिनांक 12 मई से 16 मई, 2020 तक
8 बुढाना दिनांक 11 मई से 15 मई, 2020 तक
9 षाहपुर दिनांक 11 मई से 15 मई, 2020 तक
10 षहर दिनांक 12 मई से 16 मई, 2020 तक
पोषाहार वितरण रोस्टर जारी करते हुए सभी बाल विकास परियोजना अधिकारियों एवं मुख्य सेविकाओ को इस सम्बंध मे आदेष जारी किये जा चुके है। उनहोने निर्देश दिये कि लाॅकडाउन के दौरान पोशाहार वितरण में पारदर्षिता सुनिश्चत की जायेगी। इसके साथ ही बाल विकास परियोजना अधिकारी, मुख्य सेविकाओ एवं आंगनबाडी कार्यकत्रियों रोस्टर की सूचना देते हुए पोशाहार वितरण करना सुनिष्चित करेगंे। आंगनबाडी कार्यकत्री द्वारा आंगनबाडी केन्द्रो पर पोशाहार प्राप्त होने के पश्चात जारी रोस्टर के अनुसार निर्धारित तिथि को वितरण व्यवस्था एवं लाॅकडाउन से सम्बंधित सभी गाइड लाईन्स जैसे-सोषल डिस्टेंन्सिग (जिसमें लाभार्थियों के बीच में कम से कम एक मीटर की दूरी अवष्य रहे) का पालन सुनिष्चित किया जायेगा।
उन्होने कहा कि आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों एवं लाभार्थियों द्वारा मुंह ढंकने हेतु मास्क/दुपट्टे/गमछे का प्रयोग अनिवार्य रूप से किया जाएगा। प्रत्येक घण्टे मे कम से कम 20 सेकेण्ड तक साबुन से हाथ धोया जायेगा। इस दौरान, आंख, नाक व मुंह को नही छुआ जाएगा। अनावष्यक भीड एकत्रित नही की जाएगी। आंगनबाडी कार्यकत्रियों द्वारा पोशाहार वितरण के दौरान लाभार्थियों के परिवार के सदस्यों को आरोग्य सेतु एप के बारे में अवगत कराया जाये एवं अपनी उपस्थिति मे आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करवाया जाये। इस कार्य में किसी भी प्रकार की षिथिलता/लापरवाही क्षम्य नही होगी। इस दौरान यदि बाहर से कोई व्यक्ति आये या कोई व्यक्ति खांसी एवं जुकाम से बीमार हो तो उसकी सूचना से भी अवगत कराना सुनिष्चित करेंगी।
बालिकाओ को घर-घर जाकर आंगनबाडी कार्यकत्रियों द्वारा पोशाहार का वितरण किया जायेगा।