मुजफ्फरनगर के कस्बा खतौली के ग्राम भैसी में आंधी तूफान आने से पेड़ भरभरा कर गिर गया। पेड़ मकान पर गिरा लेकिन कोई जनहानि नही हुई। अचानक पेड़ गिरने की आवाज से आसपास के ग्रामीणों में दहशत फैल गई। मकान में सो रहे परिवार के लोग मकान से निकलकर खेतों की ओर दौड़ पडे़। बताया जा रहा है कि मकान के जिस हिस्से में पेड़ गिरा, उस हिस्से में पशु बांधे जाते है। पशुओं को मामूली चोटे आई कोई बडा नुकसान नही हुआ, लेकिन पेड़ गिरने से लाखों रुपये की हानि अवश्य हुई। पीडितों ने प्रधान से मिलकर पूरे घटना क्रम की जानकारी देते हुए सरकार से मदद कराने की गुहार लगाई है। जिस समय पेड़ भरभराकर गिरा उस समय मकान में जयपाल, मुंशी, बबलू, मधु, सचिन, सिमरन, वंश, बबीता, विपिन, हैप्पी, शिव आदि सो रहे थे।
अचानक आई आंधी तूफान के कारण मकान पर गिरा पेड़, मकान की छत क्षतिग्रस्त
• Salim Khan