17 कोरंटाईन किए गए श्रमिकों को भेजा घर

 चहरों पर खुशी आई नज़र।
भेजने से पहले खाद सामग्री  भी की वितरित।
मुजफ्फरनगर के कस्बा खतौली में दुसरे प्रदेशों से लाए गए श्रमिकों को जानसठ रोड स्थित जनता इण्टर कालेज में कोरंटिन कर दिया गया था। 
इन सभी का कोरंटिन का समय पूरा होने के बाद उन्हें घर पुलिस प्रशासन द्वारा घर भेजने की तैयारी की जा रही थी। इस अवसर पर विधायक विक्रम सैनी के द्वारा इन सभी  17 लोगों को खादय सामग्री की किटे दी गई। 
खतौली के जनता इण्टर कालेज में कोरंटिन किए गए।
17 श्रमिकों का समय पुरा होने के बाद गुरूवार को उन्हें उनके घर भेजने की तैयारी की गई। इस अवसर पर कालेज में पहुंचे खतौली विधायक विक्रम सैनी, एसडीएम खतौली इंद्राकांत द्विवेदी ने सभी को खादय किटे दी। सभी श्रमिकों के परिजन उन्हें लेने के लिए कालेज के बाहर पहुंच गए थे। तहसीलदार खतौली भगत सिंह ने बताया कि 17 श्रमिकों में से सात श्रमिक सदर तहसील, चार बागपत, चार सहारनपुर, एक गाजियाबाद, एक शामली से है। सभी श्रमिकों का मैडिकल परीक्षण कराया गया था। रिपोर्ट आने के बाद उन्हें घर भेजा जा रहा है। इस अवसर पर कानूनगो, लेखपाल समेत विधायक प्रतिनिधि पंकज भटनागर आदि उपस्थित रहें।