थाना विशुनगढ़ क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम नगला वरी निवासी चन्दन पुत्र शेरसिंह उम्र करीब 28 वर्ष अपने गांव से
बाईक संख्या DL3SEN0924 से छिबरामऊ जा रहा था। तभी रास्ते में कैरदा रोड पर मुकन्दी दीक्षित
के खेत में मृतक व उसकी बाईक पड़ी मिली। परिजनों ने जताई हत्या की आशंका, पुलिस जाँच में जुटी
प्राप्त विवरण के अनुसार चन्दन पुत्र शेर सिंह निवासी नगला वरी दिल्ली प्राईवेट कम्पनी में कार्य करता था।
तथा दिल्ली में रह रहे अपने फूफा अशोक के यहाँ रहता था लाॅकडाउन होने से पूर्व अपने फूफा की बाईक लेकर
घर आया था। मृतक के पिता शेर सिंह ने बताया कि दो दिन पूर्व ग्राम सुखरामपुर के कुछ युवकों से उसका झगड़ा हो
गया था। आज दोपहर समय करीब 02 बजे चन्दन किसी काम से छिबरामऊ आ रहा था तभी रास्ते में एक खेत में
उसका शव व बाइक मिलने से सनसनी फैल गई। गांव के लोगों ने शव मिलने की सूचना परिजनों को दी। मृतक के परिजन
सूचना पाते ही आनन फानन घटना स्थल पर पहुंचे । मृतक चन्दन की पत्नी व परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
मृतक दो माह बच्ची के सिर से पिता का साया उठ गया। सूचना पाकर क्षेत्राधिकारी,कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विशुनगढ़
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जाँच शुरू कर दी फाॅरेसिंक टीम ने घटना स्थलपर पहुंचकर जाँच की तथा शव को पुलिस ने
पोस्ट मार्टम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया। सच क्या है ये पोस्ट मार्टम होने के बाद ही पता चलेगा।
युवक का शव मिलने से फैली सनसनी, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका