फतेहपुर में यमुना नदी में नाव डूब जाने से हादसे के शिकार हुए सभी पुलिसकर्मियों को ‘‘श्रद्धांजली ’’ एवं परिवारीजनों के प्रति गहरी संवेदना शशिकांत सिपाही जिला गाजीपुर थाना कासिमाबाद ग्राम खजुआ 25/04/2020 समय 8 बजे सुबह में चार सिपाही नाव पर लाकडाउन की निगरानी करने गंगा उस पार गए थे बीच में नाव डूबने से उनकी मौत हो गई पुलिस कर्मी शशिकान्त की 2 साल शादी के हुए थे। भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें
यमुना नदी में नाव डूब जाने से 4 पुलिस कर्मियों की मौत