ट्रैक्टर की टक्कर लगने से 11वर्षीय बालक की मौत मचा कोहराम

कन्नौज जनपद के विशुन गढ़ थानांतर्गत ट्रैक्टर  की टक्कर लगने से 11 वर्ष गोपाल की मौके पर ही मौत  हो गई। मिली जानकारी के अनुसार  ग्राम धनसिंहपुर  का निवासी बालक गोपाल जो कि सुबह 7:00 बजे अपने घर से बिशनगढ़ दूध डेरी पर करीब 3 लीटर दूध लेकर जा रहा था तभी ट्रैक्टर की टक्कर से मौके पर उसकी मौत हो गई परिजनों में बालक की सूचना मिलते ही कोहराम मच गया। बालक कक्षा 4 का छात्र था जो गंगा एजुकेशन स्कूल में पढ़ता था घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुचे। एसडीएम व सीओ के साथ पुलिस  कोरोना वायरस के  चलते भीड़ को दूर-दूर  हटाती  रही । थाना अध्यक्ष कृष्ण लाल पटेल ने  शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा - विशुनगढ़ से सतेन्द्र व राहुल बाल्मिकी की रिपोर्ट