कन्नौज जनपद के ग्राम बहादुरपुर में थानाध्यक्ष कृष्ण लाल पटेल ने एलाउन्स कर सूचित किया कि खाने की सामिग्री
आपके घर-घर मोहिया करायी जायेगी उन्होंने कहा जो भी लाॅकडाउन का उल्लंघन करेगा उसके खिलाफ सक्त कार्यवाही
की जायेगी गांव में फायर ब्रिगेड टीम द्वारा सेनेटाइज कराया गया तथा ग्राम पंचायत राज विभाग के सफाई कर्मियों द्वारा
सफाई का कार्य किया जा रहा है ताकि इस गांव में कोई और भी संक्रमित न हो सफाई कर्मचारियों के पास न तो हाथों में
ग्लपस हैं न ही मास्क की कोई व्यवस्था जान जोखिम में डालकर ये कर्मचारी पूरे गांव में सफाई का कार्य कर रहे हैं। ऐसे
में इन लोगों को ग्लपस आदि उपलब्ध कराये जायें । ताकि कोई भी असुविधा न हो सके।
थानाध्यक्ष ने कराया ग्राम बहादुरपुर में सेनेटाइज