जनपद मुज़फ्फरनगर खतौली। कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में प्रधानमंत्री द्वारा लाॅक डाउन किया गया है। कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से हर संभव रोकने के प्रयास जारी है। कोरोना को हराने की जंग में स्वास्थ्य विभाग सबसे अहम भूमिका निभा रहा है। हर छोटी-बड़ी सूचना पर टीम अपनी जान की परवाह किए बिना ही जांच कर रही है। स्वास्थ्य टीम के द्वारा लड़ी जा रही जंग में होसला अफजाई करने के लिए नगरवासी भी साथ है। गुरूवार को नगर के समाजसेवी खतौली स्थित समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचे। उन्होंने वहां पर कोरोना वायरस को लेकर बनाए गए खतौली ब्लाक प्रभारी एके सिंह, समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी मुकेश उपाध्याय, कैमिस्ट अंजुम, चिकित्सक देवेंद्र लोहित, शाबिर अली समेत अन्य सभी स्वास्थ्य चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मियों का गर्मजोशी से फूल बरसाकर स्वागत किया। स्वागत करने वालों में अमित ठाकुर, अभिषेक गोयल, बिन्नू ठाकुर, आकाश आदि शामिल थे। खतौली से जीशान खान की रिपोर्ट
स्वास्थ्य टीम का किया उत्साहवर्धन