सोशल साइटों पर आपत्तिजनक पोस्ट करने पर होगी सख्त कार्यवाही ,एसपी देहात - सहारनपुर

सोशल साइटों पर कोरोना वायरस को लेकर आपत्तिजनक पोस्ट करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। एक महीने तक सोशल साइटों की सख्ती से निगरानी होगी।
सहारनपुर के एसपी देहात विधा सागर मिश्र ने बताया कि जो सोशल साइटों पर आपत्तिजनक संदेश भेज रहे हैं। पुलिस उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रही है
 इस समय कोरोना वायरस से निपटने के लिए प्रशासन हर संभव कदम उठा रहा है। ऐसे में अफवाहें फैलाने वालों से सख्ती से निपटने की तैयारी है।
 उन्होंने स्पष्ट किया कि कुछ लोग वाट्सएप, फेसबुक जैसी सोशल साइटों पर ऐसे संदेश पोस्ट कर रहे हैं, जिससे धार्मिक भावनाओं को ठेस लग सकता है। ऐसे संदेश सांप्रदायिक सौहार्द के लिए खतरा बन सकते हैं। इसके साथ जनपद सहारनपुर में कुछ लोग बिना पुष्टि किए इन सोशल साइटों पर ऐसे संदेश फैला रहे हैं, जिससे दहशत का माहौल बन सकता है। उन्होंने कहा कि किसी को गलत संदेश फैलाने की इजाजत नहीं है। ऐसे हालात में वाट्सएप ग्रुप के एडमिन को जिम्मेदार ठहराया जाएगा। उन्होंने निर्देश दिए कि स्टेटस में उस ऑप्शन को चुनना होगा जिसमें सिर्फ एडमिन ही संदेश भेज सकते हैं। सहारनपुर से राजीव की रिपोर्ट के साथ जीशान खान की रिपोर्ट