खतौली। उपजिलाधिकारी खतौली के साथ कोतवाली प्रभारी खतौली द्वारा सब्जी मंड़ी समेत व्यापारियों की दुकानों का निरीक्षण किया गया। उन्होंने व्यापार मंडल के अध्यक्षों से बात करते हुए चेतावनी दी, कि जो व्यापारी सोशल डिस्टंसिंग का पालन नही करेगा उस व्यापारी की दुकानें बंद करा दी जाएगी। उन्होंने निर्देशित किया कि जिन व्यापारियों की दुकानें सुबह 6 से 9 बजे के बीच खुलती है, वह सभी अपनी दुकान के आगे तो एक-एक मीटर की दूरी पर पक्के पेंट से गोले बनवा ले, इसके अलावा अपना एक कर्मचारी दुकान के बाहर ग्राहकों को गोले में खड़ा करने के लिए डयूटी पर लगाए। उन्होंने चेतावनी दी कि उक्त निर्देशों का पालन न किए जाने पर दुकानदार के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। यदि आवश्यकता पड़ी तो मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
सोशल डिस्टंसिंग का पालन न करने वालों को चेतावनी