कोरोना के बढ़ते कहर के बीच देश में बढे 19 दिनों कके लॉकडाउन संकट में डाल दिया है. इस दौरान न तो कोई घर से बाहर निकल सकता है और न ही कोई काम कर सकता है. लॉकडाउन के दौरान दिहाड़ी मजदूरों और गरीबों को खाने के लाले पड़ गए हैं.
अम्बेडकरनगर वार्ड लखनऊ से मौजूदा पार्षद सपा के रहीस अहमद ने आज ग़रीबों को घर ۔घर जाकर राशन वितरित किया व्हलगतर गरीबों की मदद कर रहे है. घर-घर जाकर पार्षद रहीस अहमद जरुरतमंदो के बीच अनाज पहुंचा रहे हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि इस संकट की विकट परिस्थिति में वे राष्ट्र के साथ खड़े है. गरीब परिवारों की दैनिक आवश्यकताओं और जीविकोपार्जन की मूलभूत आवशयकताओं के लिए हरसंभव प्रयास कर रहे हैं.
इन्हीं उद्देश्यों के लिए वे घर-घर जाकर जरूरतमंदों को राशन और अन्य जरूरी सामान दे रहे हैं. अहमद ने सपा के सभी कार्यकर्ताओं को इस मुश्किल घड़ी में जरूरतमंद लोगो के सहायतार्थ के लिए आगे आने को कहा है. लखनऊ से - तौक़ीरूल हसन व वजीहुल की रिपोर्ट
सपा पार्षद ने लोगों को दी राहत सामिग्री