सभासद परआखिर क्यों लगाया भेदभाव का आरोप एक और जहां पूरा देश संकट में हो वहां नगरपालिका कर्मचारियों ने सभासद के आदेश को ही सब कुछ माना ।
मुजफ्फरनगर के कस्बा खतौली। इस्लामनगर में सनेटाईज कराने के मामले में भेदभाव कर रहे सभासद की शिकायत 112 नम्बर पर की गई। ज्ञात हो कि मौहल्ला इस्लामनगर में चार कोराना पाजेटिव के मामले आने के बाद हाॅट स्पाट में रखा गया है। यह मौहल्ला काफी दूरी में फैला हुआ है, इस मौहल्ले में नगरपालिका की ओर से सनेटाईज किया जा रहा है, मौहल्लेवासियों का आरोप है कि सनेटाईज कराने में मौहल्ले का सभासद भेदभाव कर रहा है। पूरे मौहल्ले की गलियों को सही से सनेटाईज नही कराया गया है। उन्होंने इसी शिकायत जब 112 पर की तब पुलिस टीम मौके पर पहुंची। उन्होंने पूरे मामले की जानकारी लेने के बाद मौहल्ले को सही से सनेटाईज कराने का आश्वासन दिया।
फोटो - सभासद पर आरोप लगाते मोहल्ले वासी