रमजान को लेकर शहर में शांति व्यवस्था कायम रखने और लॉकडाउन का उल्लंघन न करने व शोसल डिस्टेंस का पालन को लेकर शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया।मुज़फ्फरनगर खतौली: 25 अप्रैल से शुरू होने वाले पवित्र माह रमजान को लेकर शहर में शांति व्यवस्था कायम रखने और लॉकडाउन का व सोशल डिस्टेंस का उल्लंघन न करने को लेकर शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। धर्मगुरुओं व शहर के जिम्मेदार लोगों से खतौली सीओ आशीष प्रताप सिंह व थाना प्रभारी संतोष कुमार त्यागी ने जानसठ चौराहे पर शारिरिक दूरी बनाकर लोगो से घरों में रहकर ही नमाज पढ़ने के लिए अपील की। सीओ आशीष प्रताप सिंह ने मुस्लिम धर्मगुरुओं से अपील की रमजान के दौरान शहर में शांति, सौहार्द कायम रखने के साथ ही लॉकडाउन का पालन करने और घरों में नमाज पढ़ने के लिए प्रोत्साहित करें। इस दौरान रोजा इफ्तारी के कार्यक्रमों का आयोजन न किया जाए। कहा कि लॉकडाउन का उल्लंघन करने से संक्रमण का खतरा बहुत बढ़ जाएगा। ऐसे में सभी निर्देशों का पालन करें। धर्मगुरुओं और मौजूद लोगों ने अधिकारियों को पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया।
रमजान को लेकर धर्मगुरुओं व जिम्मेदार लोगों संग मीटिंग