कोरोना वायरस के चलते पूरे देश में इस समय लॉकडाउन लागू किया गया है। केंद्र और राज्य सरकारों ने लोगों से जन समूह न बनाने की अपील की है। इसके साथ ही धार्मिक स्थलों को भी बंद कर दिया गया है और नियमों को न मानने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई भी की जा रही है। जनपद कन्नौज के छिबरामऊ में माहे रमज़ान के पहले रोजे को दृष्टिगत रखते हुए आज पुलिस ने नगर की मस्जिदो का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए लोक डाउन का पालन करने की अपील की ।पुलिस ने कहा कि मस्जिद सोशल डिस्टनसिंग का ध्यान रखते हुए चार पांच ही नमाज़ पढे। मुस्लिम धर्म गुरुओं ने पुलिस को आश्वासन दिया कि लॉक डाउन के नियमो का पालन पूरी तरह किया जा रहा है।
पुलिस ने धार्मिक स्थलों का किया निरीक्षण
• Salim Khan