जनपद सहारनपुर के रामपुर मनिहारान में डायल 112/1000 पर तैनात कमांडर विनोद कुमार व चालक प्रदीप कुमार लॉक डाउन में गली मोहल्लों में जाकर जहां आमजन को घर के भीतर रहने की सलाह दे रहे है वही कोरोना कर्म योद्धा भी इस वैश्विक महामारी से बचाव को लेकर लोगो को फेस माक्स बनाकर निःशुल्क बांट रहे है।
मोहल्ला इकराम निवासी सहाब सिंह कोरी व उनकी पत्नी दिन रात अपने घर पर फेस माक्स बनाकर जहां पुलिस कर्मियों को वितरित कर रहे है वही आमजन को फेस माक्स बांट रहे है। पुलिस कर्मियों ने उनके इस पुण्य कार्य की सराहना की है।
वही डायल 112/1000 पर तैनात कमांडर विनोद कुमार लोगो से फेस माक्स लगाने की अपील कर रहे है।
पुलिस कर रही घर घर जाकर जागरूक
• Salim Khan