फार्मासिंध कम्पनी ने की सेनिटाईजर बाटने की पहल

खतौली। दिल्ली में संचालित फार्मसिन्ध कम्पनी के प्रबंधक निदेशक डाक्टर अरविंद गुप्ता ने सेनिटाईजर बाटने की पहल की है। अभी तक किसी भी फार्मासिटिकल कम्पनी के द्वारा सेनिटाईजर नही बाटे गए है। उन्होंने अपनी टीमों को गठित कर सभी ग्रामीण अंचल क्षेत्रों में डयूटी पर तैनात सिपाही, आरआरएफ, नगरपालिका, नगरनिकाय समेत चिकित्सकों, पत्रकारों को सेनिटाईजर भेट कराए। बुधवार को कम्पनी के प्रतिनिधि अलीम रिजवी कस्बे में पहुंचे। उन्होंने नगरपालिका ईओ समेत अन्य पालिका कर्मचारियों को सेनिटाईजर भेट किए। उसके बाद उन्होंने डयूटी पर तैनात सिपाहियों, गरीब व्यक्तियों, पत्रकारों को भी सेनिटाईजर दिए। उन्होंने कहा कि कोरोना एक माहमारी है, इससे बचने के लिए सभी को साफ-सफाई का ध्यान रखना होगा। अपने हाथों को साबुन से धोते रहे, घर से यदि जरूरी काम से बाहर जाना पड़े तो सेनिटाईजर की शीशी साथ रखे, उससे थोड़ी-थोड़ी देर बाद हाथ साफ करते रहे। इस अवसर पर डाक्टर अथर, डाक्टर सोनू, नगरपालिका चेयरमैन के पुत्र नबील अंसारी का भी सहयोग रहा।