मोहल्ला लोहानी में स्वास्थ विभाग की टीम स्क्रीनिंग करती हुई सलाम है इन लोगों को और पुलिस विभाग को जो अपना सब कुछ कुर्बान करके हम लोगों की सेवा में लगे हैं हाता संगी बेग में रहने वाले लोगों का कहना है.. कि अजहर पान वाले और शाहगंज निवासी नानू पान वाले घर से पान का व्यापार कर रहे थे। दूर दूर से लोग पान लेने इनके घर पर आ रहे थे। जिसके कारण लॉक डाउन का उल्लंघन हो रहा था। आज स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कोरोना से संक्रमित एक व्यक्ति के अन्दर लक्षण पाये उस युवक को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने तुरन्त आइसोलेशन के लिए अस्पताल भेजा। शिकायत पर पुलिस ने कई बार मौके पर पहुंचकर समझाने का भी प्रयास किया लेकिन पान खाने वालों ने पुलिस की एक न सुनी और उल्लंघन जारी रहा। सोमवार को भी पुलिस ने जाकर समझाने का प्रयास किया, लेकिन ना मानने के कारण आज कार्रवाई की गई। लखनऊ से संवाददता वजीह हसन और तौकीरूल हसन
नक्खास के हाथा संगी बेग में कोरोना का मरीज मिलने से मचा हड़कम्प पूरा इलाका किया गया सील