नगर पालिका ने फायर ब्रिगेड से नगर में सेनिटाइजेशन कराया। कोरोना महामारी से निपटने के लिए नगर में यह कदम उठाया गया। नगर में नगरपालिका की फेवरेट फायर ब्रिगेड में सेनिटेशन केमिकल वर्कर भरकर प्रमुख चौराहों, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन हॉस्पिटल, थाना, पेट्रोल पंप सार्वजनिक स्थल एवं अधिक भीड़ भाड़ वाले इलाकों वार्डो में छिड़काव कराया गया।| मुज़फ्फरनगर खतौली जैन नगर में फायर कर्मी अपनी डयूटी को अंजाम देते हुए।देश कोरोना वायरस की चपेट में हैं, भारत देश में भी कोरोना वायरस दस्तक दे चुका है। वहीं इस वायरस के निपटने के लिए शासन प्रशासन कई प्रकार से प्रयास कर रहा है। जनता कर्फ्यू जैसे सफलतम प्रयासों के बाद आवागमन के सभी साधनों को बंद कर दिया गया है,
नगर पालिका द्वारा किया गया नगर में सेनेटाइजेशन