लखनऊ राजधानी क्षेत्र के बालाजी मंदिर स्थित नाला हैदर करनाल में बिजली की मैंन लाइन केबिल जलने से लगी भीषड़ आग ने विकराल रूप धारण का लिया सूचना पर समय से दमकल की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पालिया। किसी जानी नुकसान की कोई सूचना फिलहाल नही है। माली नुकसान के बारे में दमकल विभाग बाद में जानकारी देगा। फिलहाल आग पर काबू पाने से लोगो ने राहत की सास ली है। - लखनऊ से तौक़ीरूल व अतहर हुसैन की रिपोर्ट
नाला हैदर करनाल में बिजली की लाइन से लगी आग
• Salim Khan