लॉक डाउन को लेकर पीएम ने की मुख्यमंत्रियो से वीडियो कान्फ्रेंसिंग


नई दिल्ली ।देश में कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों में हर रोज इजाफा देखने को मिल रहा है. अब तक देश में 7000 से ज्यादा लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं. वहीं आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बैठक कर रहे हैं. बैठक में ज्यादातर राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने लॉकडाउन को बढ़ाए जाने की सहमती दी है. पीएम मोदी के साथ बातचीत में शुरुआती 11 मुख्यमंत्रियों में से 10 ने लॉकडाउन बढ़ाने की मांग रखी है.