लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालों को थाना मंडी पुलिस ने सिखाया सबक

सहारनपुर जनपद में कोरोना वायरस के चलते इस समय पूरे देश में लॉकडाउन है। पुलिस प्रशासन बड़ी मुस्तैदी के साथ लॉकडाउन का अनुपालन कराने के लिए दिन रात लगा हुआ है। लेकिन बावजूद इसके भी कुछ लोग लॉकडाउन का उल्लंघन करने से बाज नहीं आ रहे हैं। बेवजह सड़कों पर घूम रहे हैं पुलिस का भी काम बढ़ा रहे हैं। थाना मंडी पुलिस ने आज ऐसे लोगों को सबक सिखाने का काम किया। किसी को कान पकड़कर उठक बैठक लगवाई और किसी को मेंढक की तरह कूद लगवाई। पुलिस रोजाना इस तरह का सबक लोगों को सिखा रही है।लेकिन फिर भी कुछ लोग लॉकडाउन का उल्लंघन करने से बाज नहीं आ रहे हैं। कोरोनावायरस के संक्रमण से बचने के लिए हमें अपनी सुरक्षा स्वयं करनी चाहिए। अपने घरों में रहकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना चाहिए। पुलिस का काम हमारी सुरक्षा करना है। लेकिन कुछ सिरफिरे लोग सड़कों पर निकलकर, दिन रात अपनी ड्यूटी पर मुस्तैद पुलिस के कार्य में भी बाधा उत्पन्न कर रहे हैं। ऐसे लोगों को पुलिस अलग अलग ढंग से सबक सिखा रही है।