कन्नौज - तालग्राम क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम अनीभोज में बाहर प्रान्तों से लौटे 20 से ज्यादा लोंगो को रहने के लिए प्राथमिक स्कूल में प्रधान द्वारा क्वारंटाइन करने की
व्यवस्था की गई थी क्वारंटाइन में रहने वाले लोगों का आरोप है कि प्रधान द्वारा खाने पीने आदि की व्यवस्था आज तक नहीं की गई और हम लोगों को घर भी नहीं
जाने दिया जाता भूंखे रहकर हम लोग कब तक यहाँ रहेंगे। इसी बात से गुस्साय लोेंगों ने आज सुबह करीब 11 बजे स्वास्थ्य केन्द्र तालग्राम से थर्मल स्क्रीनिंग करने
पहुंचे डा. इरसाद अली व फार्मासिस्ट आर0 बी0 सिंह ,भानू तिवारी को स्कूल में ठहरे लोंगों ने गाली ग्लौज किया बहुत समझाने बुझाने के बाद लोग शान्त हुए उसके
बाद डा. इरसाद ने उन सभी की थर्मल स्क्रीनिंग की इस दौरान मौजूद रहे लोग आफताब आलम,सलमान,जानू,इमरान
क्वारंटाइन में रहने वाले व्यक्तियों को नही मिल रहा खाना
• Salim Khan