कृष्णा फाउंडेशन की जानिब से एसडीएम को 5100 का चेक सोंपा

कन्नौज छिबरामऊ   कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे से निपटने के लिए समाजसेवी, व्यवसायी सहित आम नागरिक प्रधानमंत्री राहत कोष एवं मुख्यमंत्री राहत कोष में बढ़ चढ़ के सहयोग राशि जमा कर रहे हैं। इसी कड़ी में समाजसेवी संस्था कृष्णा फाउंडेशन की ओर से संस्थापिका रंजू पाल ने उपजिलाधिकारी गौरव शुकला को 5100 रुपए का चेक सौंपा । साथ ही कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बचाव एवं राहत कार्य के लिए फाउंडेशन की ओर से लोगों को सहयोग राशि के लिए लगातार प्रेरित करते हुए इस संकट के दौर से गुजर रहे लोगों को मदद पहुंचाने के लिए अपील की जा रही है।