कोरोना वायरस से लड़ते दो जाबाज़ शहीद

देश के विभिन्न हिस्सों में कोरोना वायरस से उपजी महामारी के साथ जंग लड़ते हुए पुलिस के दो जाबांजो ने अपनी जान दे दी जबकि कुछ जिंदगी और मोत के बीच जंग जारी रखे हुए हैं। मिली जानकारी के अनुसार इंदौर में एक इंस्पेक्टर तो पंजाब में एक एसीपी देश मे कोरोना वायरस के संक्रमण की चपेट आ गया और बाद में उनकी मौत हो गई।वर्ष 2007 में एसआई बने श्री देवेंद्र शाजापुर जिले के निवासी थे। किसी संक्रमित को अस्पताल पहुचाते वे खुद कोरोना संक्रमित हो गए थे।  इससे पहले शनिवार को पंजाब के लुधियाना में कोरोना पॉजिटिव पाए गए एसीपी अनिल कोहली की मौत हो गई. ACP कोहली एसपीएस अस्पताल में कई दिनों से वेंटिलेटर पर थे. उन्हें 13 अप्रैल को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया था. वहीं अब एसीपी की पत्नी और उनके ड्राइवर की रिपोर्ट भी आ गई है. वो दोनों भी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। देश भर में कहीं भी अभी कोई भी पुलिसकर्मीयो के गले मे माला ना डाले। सम्मान करना है तो अपने घरों की छत, बालकनी, मुख्य द्वार से ताली और थाली बज़ा उन्हें सम्मान दे। स्टेट पोस्ट परिवार दोनो को श्रद्धांजलि अर्पित करता हैं और उनके परिवार के प्रति शोक संवेदना व्यक्त करता हैं ईश्वर इस दुख की घड़ी में परिवार को दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करे।