मुज़फ्फरनगर खतौली। लाॅक डाउन के बाद भी सब्जी मंड़ी में पहुंच रही अधिक भीड़ और नियमों का पालन न होने पर मंड़ी समिति सचिव ने कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सब्जी मंड़ी व्यापारी की बैठक ली, उन्होंने व्यापारियों से कहा कि मंड़ी में आने वाले सब्जी विक्रेताओं, फुटकर दुकानदार, रेहडी चालक आदि के साबुन पानी से हाथ साफ कराएं जाए, उचित दूरी बनाने पर ही सामान दे, सभी आढती अपने ग्राहकों से मास्क पहनकर आने के लिए कहे। मंड़ी समिति सचिव सुमन भारती ने कहा कि किसी प्रकार कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकना है। सावधानी ही इसका सबसे बड़ा बचाव है। बैठक में मंड़ी इन्सपेक्टर रिजवान अहमद, ओमकार सिंह, व्यापारी राजनारग, चंचल भूटानी, योगेंद्र, हाजी अखलाक, संजय, रमेश सैनी, राजू सैनी, इरशाद, शमशाद अंसारी, श्यामलाल, राधेसैनी, फिरोज आदि आढती शामिल रहे।
कोरोना संक्रमितों की कस्बें बढती संख्या के चलते बृहस्पति वार को मंड़ी सचिव ने ली व्यापारियों की बैठक