मुज़फ्फरनगर खतौली। कोविड-19 किए गए मरीज की मौत के बाद परिजनों में कोरोना के संक्रमण पाए जाने से प्रशासन अलर्ट हो गया है। बुधवार की अलसुबह डीएम सेलवा कुमार जे कस्बे में पहुंची। उन्होंने हार्ट स्पाट इलाकों के साथ-साथ कस्बे का निरीक्षण किया। डीएम ने इलाके को सील करने के साथ ही आवश्यकता पड़ने पर नगर को सील करने के निर्देश भी दिए। डीएम ने कहा कि मौहल्ला इस्लामनगर में होम डिलीवरी कराई जाए। वहां पर रहने वाले मौहल्लेवासियों का सर्वे कराकर उनकी जांच कराई जाए। वही दोपहर के समय एसएसपी मुजफ्फरनगर अभिषेक यादव भी नगर भ्रमण पर पहुंचे। उन्होंने इस्लामनगर इलाके की जांच की। एसएसपी ने सीओ समेत कोतवाल खतौली को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यदि कही कोई संदिग्ध है या पाजेटिव आता है तो जांच के लिए प्रयाप्त पुलिस बल लेकर जाए। लाॅक डाउन का सख्ती से पालन कराए, जो नही मानता उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।
कोरोना संक्रमितों की बढती संख्या, प्रशासन अलर्ट