नवीगंज
कोरोना वायरस जैसी महामारी के खतरे के बीच भी पुलिसकर्मी मुस्तैदी से अपनी ड्यूटी कर रहे हैं। ऐसे में कस्बा नवीगंज चौकी की पुलिस सुबह 11:00 बजे चौकी प्रभारी अभिमन्यु सिंह मलिक पुलिस बल के साथ लॉक डाउन का पालन कराने कस्बा की गलियों व मोहल्ले में जाकर पुलिस भ्रमण कर रही थी। इसी दौरान लोग अपने घरों की छतों और खिड़कियों से पुलिस को निहारते हुए उनके कार्य की सराहना की और उन पर गुलाब के पुष्प की बारिश की। तथा वही जीटी रोड पर आलोक राठौर, शिवनाथ सिंह ,अभिषेक राठौर, सर्वेश कुमार, अमित राठौर, मोहित शाक्य, पीयूष द्विवेदी, आलोक यादव आदि लोगों ने माला पहनाकर स्वागत किया तथा बधाई दी
वहीं कस्बा की गली में आरएसएस के कार्यकर्ता ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए पुलिस की टीम को तिलक लगाकर तथा माल्यार्पण कर स्वागत किया तथा पुलिसकर्मियों को सैनिटाइजर भी गिफ्ट किए इस मौके पर r.s.s. के कार्यकर्ता. आरएसएस खण्ड कार्यवाह बेवर संकल्प चौहान,शाखा कार्यवाह नबीगंज रनवीर कश्यप,शिवम द्विवेदी, मंडल कार्यवाह शिवम कश्यप,पंकज राठौर,अभिषेक राजपूत,अजीत राठौर,कुंदन ,सचिन,हरी ,शिवू आदि लोग मौजूद रहे
कोरोना की जंग में तैनात पुलिस कर्मियों पर जमकर हुई पुष्प वर्षा, लोगों ने कहा