कन्नौज सांसद पर कार्रवाई की तैयारी

कन्नौज से बीजेपी सांसद सुब्रत पाठक और उनके समर्थकों के द्वारा तहसीलदार की पिटाई का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. सपा और बसपा लगातार बीजेपी पर सवाल खड़ा कर रही है. ऐसे में सांसद सुब्रत पाठक के खिलाफ अब पुलिस आगे कार्रवाई करने का मन बना रही है. तहसीलदार से मारपीट के मामले की सीओ सिटी ने जांच शुरू कर दी है.
हालांकि, इस मामले में पुलिस फूंक-फूंक कर कदम रख रही है, फिर भी पुलिस ने विपक्षी पार्टियों के बढ़ते दबाव और कार्रवाई की मांग को लेकर लोकसभा अध्यक्ष से सांसद के खिलाफ कार्रवाई की अनुमति मांगने पर विचार कर रही है. लोकसभा स्पीकर के अनुमति के बैगर सांसद होने के नाते सुब्रत पाठक पर पुलिस कार्रवाई नहीं कर सकती है.