जनपद कन्नौज में कोरोना संक्रमण का एक और मामला सामने आया है। गुरसहायगंज कस्बा के समधन निवासी युवक की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। कन्नौज में अब संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर छह हो गई है। प्रशासन की टीम ने युवक के मोहल्ले को सील कर दिया है।
प्रशासन ने तीन दिन पहले ही समधन कस्बे से 42 लोगों को वहां से हटाकर कनपटियापुर स्थित क्वारन्टीन सेंटर में शिफ्ट किया था। सभी का सैम्पल लेकर जांच के लिए सैफई भेजा गया था। उसमें से एक की रिपोर्ट शनिवार की शाम में आई है, जिसमें उसे पॉजिटिव बताया गया है। डीएम राकेश कुमार ने बताया के संक्रमित व्यक्ति (40) समधन कस्बे के आज़ाद नगर मोहल्ला का निवासी है। रिपोर्ट आते ही मेडिकल टीम ने उसे रात में ही तिर्वा सीएचसी में बनाए गए कोविड वार्ड में शिफ्ट कर दिया है।
कन्नौज में कोरोना मरीज की संख्या में इज़ाफ़ा