हाईटेंशन तार टूटकर गिरा, उपकरण फूके

खतौली। जनपद मुजफ्फरनगर के कस्बा खतौली क्षेत्र के गांव दाहौड़ में हाईटेंशन बिजली का तार टूटकर एलटी लाइन पर जा गिरा। जिस कारण लोगों के इलेक्ट्रिक उपकरण जलकर राख हो गए। अचानक फाल्ट होने के बाद भी सप्लाई चालू रही जिसके कारण उपकरण फुकते चले गए। इतना ही नही घरों पर लगे विद्युत मीटर भी जलकर राख हो गए। ग्रामीणों ने उपकरण फुकने के बाद विद्युत मीटरों को बदलने को लेकर चिंता सता रही है। ग्रामीणों का कहना है कि विद्युत मीटर बदले जाने के बाद मीटर चार्ज बिल में जोड़कर भेजा जाएगा, जो ग्रामीणों की जेब पर अतिरिक्त भार होगा।  विद्युत विभाग के जेई वेद प्रकाश ने जानकारी देते हुए बताया कि सुबह सवेरे जानकारी प्राप्त हुई थी कि गांव दाहौड़ में बिजली का फाल्ट हो गया, जिस कारण उपकरण भी फूक गए है। सूचना के आधार पर  कर्मचारियों को भेजकर टूटे तारों को जोड़ने का काम शुरू करा दिया है।