जनपद कन्नौज में तहसील छिबरामऊ के अन्तर्गत ग्राम घिलोई के पास कार एक्सीडेन्ट हो गया। जिसमें सिकन्दरपुर निवासी व्यापार मण्डल के नगर अध्यक्ष आशीष गुप्ता उर्फ बाबी, व उनका पुत्र प्रिन्स गुप्ता एवं नगर के ही जय दुवे सवार थे। दरअसल अशीष गुप्ता अपने पुत्र के साथ सिकन्दरपुर से मैनपुरी दवाई लेने जा रहे थे । कि रास्ते में ग्राम घिलोई के पास उसकी आर्टिका कार UP74Y 9001 अभिनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में प्रिन्स गुप्ता पुत्र बाॅबी गुप्ता व जय दुवे घायल हो गये तथा बाॅबी गुप्ता की हालत गम्भीर है। ग्रामीणों ने तीनों लोगों को गाडी से बाहर निकाला तथा घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने उक्त तीनों कार सवारों को उपचार हेतु 100 सैया अस्पताल छिबरामऊ भेज दिया । जहा बाॅबी गुप्ता की गम्भीर हालत को देखते हुए उन्हे कानपुर रिफर कर दिया गया
ग्राम घिलोई में अनियंत्रित होकर कार पलटी तीन घायल
• Salim Khan