ग्राम बहादुरपुर में निरीक्षण करने पहुंचे आलाधिकारी

ग्राम बहादुरपुर में मेडिकल टीम के साथ आलाधिकारी भी पहुंचे उन्होंने लाॅकडाउन का पालन कराते हुऐ लोगों से अपील की कि सभी ग्रामवासी व क्षेत्रवासी अपने घरों 
में रहकर लाॅकडाउन का पालन करें ताकि कोरोना जैसी भंयकर संक्रमक बीमारी से सभी को बचाया जा सके उन्होनंे कहा कि लाॅकडाउन का पालन करने से हम सब की
बचत है सभी को घरों पर रहकर इस बीमारी का सामना करना है ग्राम असालताबाद में फायर ब्रिगेड टीम ने गांव को सेनेटाइज किया इस मौके प्रभरी निरीक्षक विशुनगढ़
भी मौके पर रहे ग्राम बहादुरपुर में मेडिकल टीम द्वारा लोगों की जाँच की गई इस मौके पर निरीक्षण करने पहुंचे अपर जिलाधिकारी,अपर पुलिस अधीक्षक,उपजिलाधिकारी 
छिबरामऊ,क्षेत्राधिकारी छिबरामऊ एवं प्रभारी निरीक्षक विशुनगढ़ मौजूद रहे।