कन्नौज जनपद के विशुन गढ़ में लॉकडाउन में घर घर गैस पहुंचाने के दावे ग्रामीण इलाकों में खोखले साबित हो रहे हैं। अधिकांश जगहों पर होम डिलीवरी केवल कागजों पर ही चल रही है।
जबकि वास्तविक स्थिति में गैस एजेंसियों पर लोगों की लाइन लगी देखी जा सकती है। ऐसी गैस एजेंसी पर देखने को मिली। भारत गैस एजेंसी पर सोशल डिस्टनसिंग के चलते भारी संख्या में उपभोक्ताओं का जमावड़ा लॉक डाउन के नियमो की धज्जियां उड़ा रहा है । भारी संख्या में एजेंसी पर पहुचे उपभोक्ताओं को गैस एजेंसी न खुलने से और भी प्रेशसनी उठानी पड़ी। एजेंसी कार्यालय पर मालूम हुआ कि आज यहां गैस नहीं मिलेगी।गौरतलब है कि जिलेभर में लॉकडाउन चल रहा है। ऐसे में प्रशासन ने गैस एज९ंसियों को सिलेंडर की होम डिलीवरी केआदेश दे रखे हैं लेकिन ग्रामीण इलाकों में इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। एक सिलेंडर लेने के लिए लोग लॉकडाउन में निकलने को मजबूर हैं। घर पर सिलेंडर पहुंचाने में ग्रामीण इलाकों की गैस एर्जेंसया आनाकानी करती है। उपभोक्ता बिना किसी शिकायत अपने घर को लौट जाते हैं। स्थानीय प्रशासन को चाहिए कि सरकार के निर्देशो का कड़ाई से पालन कराऐ।
गैस एजेन्सी के बाहर लगा जमाबाडा,लाकडाउन की उड़ रही धज्जियाँ