एमएलसी प्रत्याशी विकास अग्निहोत्री ने पुलिस को किया सम्मानित

  - माल्यार्पण कर पुलिसकर्मियों को किया सम्मानित
- सभी को दिए फेस मास्क व लंच पैकेट


छिबरामऊ (कन्नौज)। कोरोना की जंग में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही पुलिस के जज्बे को सलाम  करते हुए एमएलसी प्रत्याशी विकास अग्निहोत्री ने माल्यार्पण कर एक सैकड़ा से अधिक पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया और फेस मास्क सहित लंच पैकेट वितरित किए। इससे पहले वह विगत 12 अप्रैल को घर-घर अखबार बांटने वाले कर्मयोगियों को भी माल्यार्पण कर सम्मानित करने के साथ सभी को राहत सामग्री से भरे थैले व अंगौछे बांट चुके हैं।
आज दोपहर माल्यार्पण कर उन्होंने सीओ शिव कुमार थापा व कोतवाल शैलेंद्र कुमार मिश्रा को सम्मानित कर फेस मास्क दिए। इसके बाद कोतवाली, पश्चिमी बाईपास, घिलोई, प्रेमपुर पुलिस चौकी, मंडी समिति पुलिस चौकी, कुंवरपुर करनौली पुलिस चौकी, फर्रुखाबाद रोड पर साईं मीर कॉलेज के बाहर बनी पुलिस चौकी, फर्रुखाबाद चौराहा, पूर्वी बाईपास तिराहा, बहवलपुर पुलिस चौकी, नगर पालिका रोड तिराहा और पीपल चौराहा सहित बैंक व राशन वितरण में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करा रहे पुलिसकर्मियों का माल्यार्पण कर अभिनंदन किया और सभी को फेस मास्क, लंच पैकेट व पानी की बोतल दी। इस दौरान पुष्कर अग्निहोत्री, हिंदू जागरण मंच के जिला महामंत्री अनुराग अग्निहोत्री, जिला उपाध्यक्ष पिंकू पांडेय, आलोक चौबे, राजा शुक्ला, शिवम मिश्रा, कवि दुबे व मनोज कुमार ने सामग्री वितरण में सहयोग किया।
        इस अवसर पर विकास अग्निहोत्री ने कहा कोरोना महामारी से पूरी दुनिया त्रस्त है। अपने देश में इसे परास्त करने के लिए दिन रात एक कर रहे कोरोना वारियर्स पुलिस कर्मी, स्वास्थ्य कर्मी, सफाई कर्मी व मीडिया कर्मी सम्मानित होने के पात्र हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश में 15 अप्रैल से 3 मई तक लाक डाउन के दूसरे चरण की घोषणा की है। हमें उनकी दिशा निर्देशों का पूरी तरह से पालन करना चाहिए। क्योंकि कोरोना की कोई दवा अब तक नहीं खोजी जा सकी है। अपने घर में अंदर रहकर ही इससे बचा जा सकता है। केवल बहुत जरूरी होने पर ही बाहर निकलें और फेस मास्क लगाने के साथ हर जगह सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। उन्होंने भारत सरकार द्वारा जारी आरोग्य सेतु एप भी हर मोबाइल में डाउनलोड करने की अपील की।