एक और पॉजिटिव केस मिलने से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मोहल्ले के सभी रास्ते किए सील।

 मुजफ्फरनगर के कस्बा खतौली मोहल्ला  इस्लामनगर में जाने वाला कच्चा रास्ता भी किया सील
खतौली। पुलिस-प्रशासन द्वारा समझाने के बाद भी मौहल्लेवासी अपने घरों से बाहर निकलकर कच्चे मार्ग से कस्बे में  घूमते देखे जा रहे थे। 
अशोक विहार कालोनीवासियों की शिकायत पर शनिवार को पुलिस ने इस रास्ते को भी सील कर दिया। 
इस्लामनगर मौहल्ले में चार कोरोना पाजेटिव मिलने के बाद वहां से ली गई लगभग 85 मौहल्लेवासियों के सैम्पिल के बाद पुलिस ने इस्लामनगर को चारों ओर से सील करने का दावा किया था, लेकिन इस्लामनगर से बाहर आने के लिए अभी भी एक मार्ग अशोक विहार के सामने खुला पड़ा था। जिस मार्ग से बेरोक-ठोक मौहल्लेवासी बाईक, ई-रिक्शा, कार आदि से आ जा रहे थे। यहां से आना जाना आसपास के कालोनी के रहने वालों के लिए सिर दर्द बनने लगा है। इसी को ध्यान में रखते हुए अपनी कालोनी की सुरक्षा का जिम्मा कोलोनी समिति के पदाधिकारियों ने अपने कंधों पर ले लिया है। शनिवार को सुबह पांच बजे से ही समिति के पदाधिकारी अध्यक्ष के नेतृत्व में अशोक विहार के गेट पर पहुंच गए। उन्होंने कालोनी के अंदर प्रवेश करने वाले हर व्यक्ति से उसकी जानकारी जुटाई। उसके बाद ही कोलोनी के अंदर प्रवेश दिया। साग सब्जी, दुध आदि सामान लेकर आने वाले व्यक्ति को भी कोलोनी में नही जाने दिया गया। श्री अशोक विहार विकास समिति के अध्यक्ष सुधीश पुण्डीर ने इसकी शिकायत पुलिस प्रशासन से की थी, शनिवार की सुबह कोतवाली प्रभारी संतोष कुमार त्यागी मय पुलिस बल के मौके पर पहुंचे, उस कच्चे रास्ते से आने जाने वाले राहगीरों की जमकर क्लास ली। उन्होंने चैकी प्रभारी को बुलाकर उस रास्ते को पूरी तरह से सील करा दिया।