ड्रोन कैमरे से कराई सड़कों की निगरानी

मुजफ्फरनगर कस्बा खतौली में । कस्बे में लाक डाउन का पूरी तरह पालन कराने के लिए देर शाम ड्रोन कैमरा के द्वारा सड़कों की निगरानी कराई गई। उधर सीओ खतौली आशीष प्रताप सिंह तथा कोतवाल संतोष त्यागी के नेतृत्व में पुलिस फोर्स ने कस्बे में फ्लैग मार्च किया। सभी को घरों में रहने की हिदायत दी, वही सीओ खतौली ने सभी पुलिसकर्मियों को भी जागरूक किया, कि ड्यूटी समाप्त कर जब अपने घर पहुंचे, तो अपने हाथों को अच्छी प्रकार सनराइज करें या साबुन से धोएं। अपने कपड़ों को स्वयं उतारकर धोने  में डालें।  साफ सुथरा होने के बाद ही परिवार के सदस्यों से उचित दूरी से मिले