जनपद मुजफ्फरनगर की डीएम सैल्वा कुमारी जै तथा एसएसपी अभिषेक यादव द्वारा चौधरी चरण सिंह गंगा बैराज मुजफ्फरनगर-बिजनौर, अंतर्राज्यीय बार्डर का निरीक्षण किया गया। चैकिंग पॉइंट्स पर नियुक्त सभी पुलिसकर्मियों को कोरोना वायरस से स्वंय को सुरक्षित रखने के साथ डियूटी करने हेतु निर्देशित किया गया। बिना अनावश्यक कार्य के आने वाले दो/चार पहिया वाहनों पर तत्काल कार्यवाही करने तथा फल,सब्जी,दूध,मेडिकल,एम्बूलेंस व अन्य जरुरी सामान लाने वाले वाहनों को न रोकने हेतु निर्देशित किया गया जिससे जनपदवासियों को किसी प्रकार की असुविधा न हों।
सम्पूर्ण देश में लागू लॉकडाउन एवं नगरवासियों की सुरक्षा में लगी जनपदीय पुलिस को कोरोना से बचाव के लिए की गयी व्यवस्थाओं प्रत्येक कर्मचारीगण के पास में सेनेटाइजर, साबुन तथा मास्क की उपलब्धता को चैक किया गया तथा सोशल डिस्टेंस के साथ डियूटी करने व हाथों को समय-समय पर साबुन से धोने/सेनिटाईज करने हेतु निर्देशित किया गया। इसके अलावा जनपद में लॉक डाउन को सख्ती से लागू कराने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी के अनुसार
मुज़फ़्फ़रनगर में जो तीन मरीज़ पॉज़िटिव मिले है,उन्हें मुज़फ़्फ़रनगर मेडिकल कॉलेज बेगरजपुर में रखा जाएगा जहां ज़िला प्रशासन ने 200 बेड तैयार कर रखे है ।
इनमें अभी कोरोना के प्रारम्भिक लक्षण मिले है ,जिनका उपचार संभव है ।वहाँ कार्यरत चिकित्सा स्टाफ़ की सुरक्षा का भी पूर्ण ध्यान रखा जाएगा। उन्होंने जनपद वासियो से अपील करते हुए कहा कि
आप सभी जनपद वासियों से अनुरोध है कि वे किसी तनाव में न आए,प्रशासन उनकी सुरक्षा के प्रति पूर्ण सजग है ।
जनपदवासियों से अनुरोध है कि अपने घर में रहे,लॉक डाउन का पूरी तरह पालन करें,बिना वजह घर से बाहर न निकलें। एसएसपी गली मोहल्लों में जाकर लोक डाउन का जायजा ले रहे है।। मुज़फ्फरनगर से जीशान खान की रिपोर्ट