चिकित्सकों का सम्मान कर सोंपे गए सनेटाईज और मास्क

जनपद मुज़फ्फरनगर के खतौली में प्रह्लाद सिंह मेमोरियल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन एण्ड हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉ0 विकास कुमार पुंडीर ने समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खतौली पहुंच कर सेनेटाइजर और मास्क सोंपे।  उन्होंने ब्लाक खतौली प्रभारी तथा उनकी टीम जो कोरोना वायरस के संदिग्धों की सूचना पर दिन रात काम कर देश की सेवा कर रही उनका आभार जताया। उन्होंने डाक्टर एके सिंह को मरीजों की जांच करने पहुंचने पर काम आने वाली सामग्री सनेटाईजर तथा मास्क दिए। विकास पुण्डीर ने कहा इस कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए वह स्वास्थ्य विभाग के साथ है, जरूरत पड़ने पर उन्होंने कैलावड़ा रोड पर स्थित अपने कालेज को आईसीयूलेसन वार्ड बनाने की भी पेशकश है। इस दौरान डाक्टर एके सिंह, डाक्टर देवेंद्र लोहित, डाक्टर विकास पुण्डीर, अमित कुमार, जीशान खान आदि उपस्थित रहें।  खतौली से जीशान खान की रिपोर्ट