बिहारीगढ़ पुलिस ने तीनों शराब तस्करों को जेल भेजा

सहारनपुर बिहारीगढ़ - वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर पुलिस अधीक्षक देहात क्षेत्राधिकारी बेहट निर्देशन में अवैध कार्यों की रोकथाम हेतु चलायें जा रहे रहे अभियान में बिहारीगढ़ पुलिस ने  थाना अध्यक्ष स. सुरेंद्र सिंह के कुशल नेतृत्व में गठित टीम में शामिल उप निरीक्षक कौशल गुप्ता कांस्टेबल विक्रांत राठी कांस्टेबल मोहित कुमार कांस्टेबल संदीप कुमार ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम कुंडी खेड़ा से अभियुक्त कुंवर पाल उर्फ चमन पुत्र मामराज निवासी फतेहपुर पहले थाना बिहारीगढ़ जिला सहारनपुर  गुरनाम पुत्र हिम्मत सिंह एवं अशोक पुत्र बिसंबर निवासी गण ग्राम कुंडी खेड़ा थाना बिहारीगढ़ जिला सहारनपुर को अवैध शराब की तस्करी  करते हुए उपकरण व 8 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। घटना के संबंध में थाना बिहारीगढ़ पर अपराध संख्या 104 धारा 60(2) आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर अभियुक्त गण को जेल भेजा ।
अभियुक्त कंवरपाल पूर्व में भी अवैध शराब के कारोबार में जेल जा चुका है, जिसके विरुद्ध थाना बिहारीगढ़ पर कई अभियोग पंजीकृत है।