मुज़फ्फरनगर तहसील खतौली में लॉक डाउन के चलते हौसलाअफजाई को भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल खातौली द्वारा कॅरोना वायरस के चलते अपनी पूरी ईमानदारी से आपने फर्ज को पूरा करने वाले पुलिस कमियों एव जोखिम भरे माहौल में पत्रकारिता करने वाले पत्रकारों को फूल देकर सम्मानित किया गया। भजपा नगर अध्यक्ष अशवनी उपाध्याय द्वारा खातौली कोतवाल संतोष त्यागी व मौजूद पुलिस कर्मियों को फूल देकर सम्मानित किया।वहां उपस्थित मीडिया कर्मियों को पुलिस व भजपा नगर मंडल द्वारा संमानित किया गया।खातौली कोतवाल संतोष त्यागी ने कहा कि देशवासियो को साहस और पूरी ईमानदारी से अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करे।इस संकट की घड़ी में आप सभी मिलकर कॅरोना का डटकर मुकाबला करे।और घर पर रहकर लॉक डाउन का पालन करे।
भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल खातौली ने किया पुलिस कर्मियों व मीडिया का सम्मान