अन्नदाता ने लगा ली खेत में फांसी

बीघापुर, उन्नाव(उ.प्र.) दिनाँक 27 अप्रैल 2020 शाम 7:30 बजे राजेन्द्र पटेल पुत्र शिव कुमार पटेल  दुंदपुर रुझेई ने आर्थिक तंगी के कारण फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। वह लगभग 45 वर्ष के थे वह अपने पीछे पत्नी और दो मासूम बच्चियों को छोड़ गए है।  वह दो बीघे खेती और मोटर साइकिल  बनाकर अपना व अपने परिवार का पेट पालते थे, लॉक डाउन की वजह से इस समय उनकी मोटर साइकिल बनाने की दुकान भी बंद थी और कल अचानक तेज बारिश ने उनकी पकी पकाई फसल को भी बर्बाद कर दिया जिसके सदमा वो बर्दाश्त नहीं कर सके और मौत को अपने मुंह लगा लिया।
वजीह हसन और तौकीर हसन की रिपोर्ट लखनऊ