कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए दिल्ली सरकार के स्कूल, सिनेमा हॉल और स्पोटर्स गतिविधि पर रोक लगाने के दो दिन बाद सोमवार को साप्ताहिक बाजार, स्पा, जिम, नाइट क्लब, थिएटर के संचालन पर भी प्रतिबंध लगा दिया है। सरकार के आदेश के अनुसार संबंधित गतविधियों पर दिल्ली-एनसीआर में 31 मार्च 2020 तक रोक रहेंगी। साथ ही विवाह समारोह को छोड़कर 50 से अधिक लोगों के जमा होने की भी अनुमति नहीं होगी। इसके अलावा दिल्ली एनसीआर के सभी शॉपिंग मॉल और दुकानों को प्रतिदिन सेनिटाइज करने और प्रवेश द्वार पर विजिटर के लिए सेनिटाइजर रखने के निर्देश जारी किए हैं। बिना सेनिटाइजर से हाथ साफ करें किसी को भी प्रवेश न देने को कहा गया है। सोमवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोरोना वायरस को रोकने को लेकर आदेश जारी करने की जानकारी दी। इससे पहले मुख्यमंत्री ने सभी जिला अधिकारियों और संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए समीक्षा बैठक की।
सीएम ने कहा कि केन्द्र की गाइडलाइन को लागू कर रहे है और दिल्ली सरकार साथ में मिलकर काम कर रहे है। लोग कोरोना वायरस को लेकर दहशत न फैलाएं बल्कि जागरूक बने। सरकार कोरोना से निपटने के लिए सभी जरूरी और त्वरित कदम उठा रही है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में 7 केस अभी आएं है। चार अभी अस्पताल में भर्ती है। एक की दुर्भाग्य से मौत हो गई है। दो पॉजिटिव मरीज ठीक होकर घर चले गए हैं। हमने जरूरत पढ़ने पर 500 से ज्यादा बैड संदिग्ध लोगों को आइसोलेशन में रखने के लिए तैयार किया है।
शादी को छोड़ 50 लोगों के एक जगह जुटने पर रोक
कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए सोशल/ सांस्कृति/ पॉलिटिकल/ राजनीतिक/ एकेडमिक/ स्पोटर्स/ सेमिनार/ कॉन्फ्रेंस और रिश्तेदारों के बढ़ी संख्या में एकजुट होने पर रोक लगा दी गई है। सरकार की तरफ से जारी आदेश के अनुसार शादी समारोह को छोड़कर किसी भी कार्यक्रम में 50 से ज्यादा लोगों के एकजुट होने की अनुमति नहीं होगी। मुख्यमंत्री ने जनता से शादी के कार्यक्रम की तारीख को आगे बढ़ाने की अपील की है। सीएम ने डीएम, एसडीएम और नगर निगम कमिश्नर को कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए जगह-जगह हाथ धोने के इंतजाम करने के लिए कहा है। इसमें सार्वजनिक प्लेस पर साबुन और वॉश बेसन हाथ धोने के लिए उपलब्ध कराने को कहा है। साथ ही सोसायटियों और बड़ी-बड़ी बिल्डिंगों के बाहर भी हैंड सेनिटाइजर या हाथ धोने के इंतजाम करने के लिए कहा गया है।
सभी प्रदर्शनों, कार्यक्रमों पर लागू होगा आदेश
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक सवाल के जवाब में कहा कि अभी मॉल पर प्रतिबंध नहीं लगाया गया है। यदि जरूरत पड़ी तो एक दो दिन में उस पर भी विचार कर सकती है। वहीं, 50 लोगों को एकत्रित होने की अनुमति न होने पर शाहीन बाग समेत अन्य प्रदर्शनों पर आदेश के लागू होने के सवाल पर कहा कि यह सभी प्रदर्शनों और कार्यक्रमों पर लागू होगा।
गुरुद्वारों में विदेशियों का प्रवेश बंद
दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक समिति ने कोरोना वायरस को रोकने की मुहिम के तहत शहर के सभी गुरुद्वारा में विदेशियों के प्रवेश पर रोक लगा दी है। समिति के अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा ने सोमवार को यहां कहा कि भारत में 15 दिनों से ज्यादा रहने वाले विदेशी पर्यटकों को ही अब दिल्ली के गुरुद्वारों में प्रवेश मिल सकेगा। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए गुरुद्वारा परिसरों के विभिन्न स्थानों पर सिख संस्थाओं के लंगरों पर भी तत्काल प्रभाव से पाबंदी लगाई गई है। ऐतिहासिक तौर पर गुरुद्वारों के लंगर में कच्ची सब्जियों आदि के स्थान पर पैकेट बंद दालों-चावलों आदि को पकाने के लिए कहा गया है ताकि कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाये जायें। उन्होंने कहा कि गुरुद्वारा परिसरों में कार्यरत सभी सेवादारों और कर्मचारियों को अपनी ड्यूटी शुरू करने से पहले पूरी तरह कीटाणुरहित सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है तथा अपने हाथ साबुन से धोने और अन्य कदम उठाने के लिए कहा है।
मॉल और होटल संचालकों को रखना होगा ध्यान, एक जगह न एकत्रित हों अधिक लोग
कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव और फैलाव को नियंत्रित करने के लिए उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने सोमवार को होटल, मॉल, मार्केट समेत अन्य जगहों के लिए दिशा निर्देश जारी किए है। इसका पालन न करने या मना करने पर सक्षम न्यायालय में मुकदमा चलाने की कार्रवाई की जाएगी। इन दिशा निर्देशों का 31 मार्च तक पालन करना अनिवार्य है। इसमें सभी होटल/मोटल/गेस्ट हाउस सभी मॉल, सभी बैंक्वेट हॉल को हाथ धोने के लिए साबुन व पानी/सेनिटाइजर की उपलब्धता सुनिश्चित करना होगा। ताकि लोग प्रवेश करते और बाहर जाते हुए अपने हाथों को सेनिटाइज कर सकें। इसके अलावा परिसर में एक स्थान पर अधिक लोग एकत्रित न होने देने का भी ध्यान रखाना है। इसके अलावा सभी रेस्टरा/भोजनालय भी साबुन व पानी और सेनिटाइजर उपलब्ध कराना अनिवार्य होगा। सभी मार्किट/ट्रेड एसोसिएशन को भी मार्केट, रिहायशी कल्याणकारी संस्थाएं को भी कॉलोनी के प्रवेश द्वार के पास संक्रमण मुक्त करने की सुविधा सेनिटाइजर या साबुन व पानी उपलब्ध अनिवार्य होगा।
दो कोरोना पॉजिटिव मरीजों की सेहत में सुधार
कोरोना पॉजिटिव मरीजों की सेहत में सुधार हो रहा है। इनमें से दो मरीज को जल्द ही अस्पताल से छुट्टी मिल सकती है। यह दोनों मरीज आगरा के है, जिनको संक्रमण के बाद सफदरजंग अस्पताल में भर्ती किया गया था। इनकी सेहत मेें सुधार हो रहा है। उनकी जांच रिपोर्ट में में वायरस की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। अब मंगलवार को दोबारा जांच होगी। दूसरी रिपोर्ट के नेगेटिव आने पर उनको छुट्टी दे दी जाएगी।
सफदरजंग में एक पॉजिटिव मरीज की संख्या बढ़ी
राजधानी में कोरोना पॉजिटिव दो मरीजों को छुट्टी मिलने के बाद राहत की खबर है कि सोमवार को दिल्ली का कोई भी पॉजिटिव मामला सामने नहीं आया है। दिल्ली में पॉजिटिव मरीजों की संख्या सात ही है। दो पॉजिटिव मरीजों को छुट्टी मिल गई है। वहीं एक महिला की मौत हो गई है। हालांकि सोमवार को सफदरजंग में एक पॉजिटिव मरीज आया है। जो गुड़गांव से है। इसके संपर्क के लोगों की जानकारी जुटा कर उनकी जांच करने की कार्रवाई की जा रही है। राहत की बात यह है कि इसके संपर्क में दिल्ली का कोई भी मरीज नहीं है। फिलहाल सफदरजंग में 39 मरीज भर्ती है। इसमें से 11 पॉजिटिव और 27 संदिग्ध मरीज है। जिनकी रिपोर्ट आना बाकी है। तीन मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आने पर उनको सोमवार को छुट्टी दे दी गई। वहीं, आरएमएल अस्पताल में अभी 12 संदिग्ध मरीज भर्ती है। रविवार को सफदरजंग अस्पताल में संदिग्ध मरीजों की संख्या 14 थी, जिसका आंकड़ा बढ़कर 27 पहुंच गया। वहीं, आरएमएल में संदिग्धों की संख्या 6 थी, जो बढ़कर 12 पहुंच गई। हालांकि डॉक्टरों का कहना है कि संदिग्ध मरीजों की संख्या बढ़ने का मतलब यह नहीं है कि उसकी रिपोर्ट पॉजिटव हो। संदिग्ध की मरीज की जांच संक्रमण फैलने से रोकने के लिए जरूरी है। फ्रांस और स्पेश से आने वाले यात्रियों को को क्वारंटाइन करने की सरकार की व्यवस्था की सोमवार देररात खामियां सामने आई।