लखनऊ। हालात पर करीब से निगाह रख रही प्रदेश पुलिस को दिल्ली में हुई ंिहंसा को देखते हुए सर्तक रहने को कहा गया है मिली जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में नागरिक संशोधन अधिनियम को लेकर भड़की हिंसा के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस अलर्ट मोड में है। पश्चिमी यूपी के कई संवेदनशील जिलों में हाईअलर्ट जारी कर दिया गया है। आईजी एलओ ने बताया कि संभल मुजफ्फरनगर मेरठ गौतमबुद्ध नगर शामली अमरोहा सहारनपुरएनोएडा गाजियाबाद बागपत हापुड़ अलीगढ़ में यूपी पुलिस के अधिकारी पेट्रोलिंग कर रहे हैं। इन जिलों में फोर्स बढ़ा दी गई है । आईजी एलओ ने कहा कि अलीगढ़ में नामजद लोगों के खिलाफ साक्ष्य एकत्र किए जा रहे हैं।दोषियों पर यूपी पुलिस सख्त कार्यवाही करेगी।उत्तर प्रदेश में पूरी तरीके से शांति व्यवस्था बहाल है। इसके साथ ही राजधानी लखनऊ में भी पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है। यूपी के डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी ने नई दिल्ली की बॉर्डर से संबंधित शहरों में विशेष सतर्कता के निर्देश दिए हैं। क्ळच् अवस्थी ने सीनियर पुलिस अफसरों को पेट्रोलिंग करने के साथ ही संदिग्ध वाहनों और लोगों की तलाशी लेने का आदेश जारी किया है। किसी जगह पर लोगों का समूह इकट्ठा न होने पाएए इसके लिए पुलिस नजर रखे हुए है।
उत्तर प्रदेश पुलिस को किया अलर्ट