मुजफ्फरनगर । कृषि निदेशालय उत्तर प्रदेश ;पेंशन अनुभागद्ध लखनऊ के पत्रांक.पेंशन/ 72;शा0द्धध्सूचना 2019.20/दिनांक.20 नवम्बर2020 के अनुपालन में कृषि विभाग से समूह.ग एंव समूह.घ के पदों से सेवानिवृत्त हुए कर्मचारियों के लम्बित सेवानैवृत्तिक देयों के निस्तारण हेतु दिनांक.22/02/2020 को कार्यालय.उप कृषि निदेशकए निकट.सूजडू चुंगीए मुजफ्फरनगर के परिसर में प्रात. 11ः00 बजे से सायं 4ः00 बजे तक कैम्प लगाकर समाधान दिवस का आयोजन किया जायेगा।
अतः जनपद.मुजफ्फरनगर के कृषि विभाग से सेवानिवृत्त हुए समूह.ग व समूह.घ के समस्त कर्मचारियों से अनुरोध है कि यदि उनका कोई भी सेवानैवृत्तिक प्रकरण लम्बित है तो निर्धारित तिथि दिनांक.22/02/2020 को कैम्प में उपस्थित होकर उसका निस्तारण करा लिया जाये।
समाधान दिवस का आयोजन