सचिन की मौत का मामला पोस्टमार्टम रिर्पोट ने बदला

कन्नौज -हत्या या आत्म हत्या के मामलो से पुलिस को रोजना गुजरना पडता है लेकिन कभी-कभी मामले नये मोड लेकर पुलिस को उलझा देते है ऐसे ही एक मामले में इन्दरगढ़ थाना क्षेत्र के कन्हईपुर्वा गांव में शुक्रवार को एक छात्र की संदिग्ध हालातों में हुई मौत के मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद एक नया मोड़ सामने आया है। रिपोर्ट के मुताबिक छात्र की मौत गोली लगने से हुई है। जबकि परिजन धारदार हथियार से गला काटने का मामला बता रहे थे।


कन्हईपुर्वा गांव में सचिन कुमार पुत्र करन सिंह इंटरमीडिएट का छात्र था। शुक्रवार की सुबह उसका शव घर में ही संदिग्ध हालातों में मिला। पहले तो परिजन गला रेतकर हत्या किए जाने की संभावनाएं जता रहे थे। जब पुलिस ने दबाव बनायाए तो बाद में परिजन इसे आत्महत्या का मामला बताने लगे।
मौके पर एसपी अमरेन्द्र प्रसाद ने भी जाकर जांच पड़ताल की थी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया था। इन्दरगढ़ थानाध्यक्ष सुजीत कुमार वर्मा ने बताया कि सचिन की पोस्टमार्टम रिपोर्ट पुलिस के पास आ गई है। रिपोर्ट में चिकित्सकों ने मौत की वजह गोली लगना बताया है। चिकित्सकों के मुताबिक गले के पास गोली लगने का घाव था। जिसे लोग धारदार हथियार का घाव समझ रहे थे। अब पुलिस इस मामले पर जांच कर रही है कि मामला हत्या करने का है या आत्महत्या का। जांच में साक्ष्य मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।