सभी परीक्षा केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरे की नजर में होगी परीक्षाएं-जिलाधिकारी

मुजफ्फरनगर- जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने कहा कि माध्यमिक परीक्षा परिषद की हाईस्कूल तथा इण्टरमीडिएट परीक्षाएं नकल विहीन व शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न करायी जायेगी। उन्हेाने कहा कि परीक्षाओं में नकल की प्रवृति, सम्भावनाआंे पर अंकुश लगाने तथा परीक्षाआंे की शुचिताओं, पवित्रता को बनाये रखे जाने के लिए प्रशासन प्रतिबद्ध है। उन्हेाने कहा कि परीक्षा केन्द्रो के प्रवेश द्वारों सहित सभी कक्षों में सीसीटीवी कैमरें स्थापित हेागे। उन्होने निर्देश दिये कि विद्यालयों के चारों और चार दीवारी एवं मुख्य प्रवेश द्वार पर गेट की व्यवस्था अनिवार्य रूप से होगी। उन्होने कहा कि विद्युत की स्थाई व्यवस्था न होने की दशा में पूरे परीक्षा काल में अनिवार्य रूप से जनरेटर की व्यवस्था रखी जायेगी। उन्होने कहा कि सीसीटीवी कैमरों की फुटेज सीडी में सुरक्षित कर रखवाया जाना सुनिश्चित किया जायेगा। उन्हेाने कहा कि केन्द्र व्यवस्थापक के कक्ष में भी सीसीटीवी कैमरा लगेगा और 24 घण्टे संचालित रहेगा। उन्होने कहा कि सभी प्रकार के इलैक्ट्राॅनिक डिवाइस, मोबाईल फोन प्रतिबन्धित रहंेगे। 
 जिलाधिकारी जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे आज जिला पंचायत सभागार में माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट की परीक्षाआंे को नकल विहीन एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के सम्बन्ध में आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रही थी। 
 उन्होने कहा कि सभी केन्द्र व्यवस्थापक अपने केन्द्रों पर जरूरत अनुसार आवश्यक वस्तुओं की शीघ्र ही पूर्ण कर ले। उन्होेने कहा कि पेयजल व शौचालय आदि भी साफ सुथरे हो। सभी केन्द्र व्यवस्थापक अपने अपने केन्द्रों पर पैनी नजर बनाये रखे। जिलाधिकारी ने कहा कि परीक्षा कक्ष में जाने से पूर्व परीक्षार्थी की सही तरीकें से तलाशी ले ले जिससे कि उसके पास कोई नकल सामग्री हो तो वह परीक्षा से ही पूर्व पकड मे आ जाये। उन्होने कहा कि परीक्षा शांति व्यवस्थाओं के साथ चलती रहेगी और परीक्षा केन्द्रों पर सैक्टर मजिस्ट्रेट भी भ्रमणशील रहेगे। 
 जिलाधिकारी ने कहा कि कडी चेतावनी देते हुए कहा कि यदि किसी परीक्षा केन्द्र पर नकल आदि की शिकायत मिली तो उस केन्द्र को आगामी परीक्षाओं के लिए अयोग्य घोषित कर दिया जायेगा। इसके साथ ही परीक्षा केन्द्र व्यवस्थापक के विरूद्व कड़ी कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। 
 जिलाधिकारी ने बताया कि परीक्षा केन्द्र बनाये जाने वाले विद्यालयों में प्रश्न पत्रों की सुरक्षा एवं गोपनीयता अंक्षुण्ण रखी जायेगी। उन्होने कहा कि परीक्षा केन्द्रो पर अग्निशमन के संसाधनों यथा अग्निशमन यंत्र, पानी की बाल्टियां तथा रेत आदि की व्यवस्था रखी जायेगी। 
 इस अवसर पर एसपी सिटी सतपाल अंतिल, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित सिंह, नगर मजिस्ट्रेट अतुल कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक गजेन्द्र सिह, एवं केन्द्र व्यवस्थापक, सैक्टर मजिस्ट्रेट, जोनल मजिस्ट्रेट व सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित थे।