खतौली भूड़ जानसठ तिराहे के समीप फाॅच्र्यूनर गाड़ी सहारनपुर नम्बर में गोली लगा शव मिलने से फैली
सन-सनी भारी भीड़ मौके पर पहुंची पुलिस जाँच में जुटी।
शनिवार सुबह करीब 7-8 बजे के बीच जानसठ तिराहे के समीप एक काले रंग की फाॅच्र्यूनर गाड़ी एक
संदिग्द अवस्था में खड़ी दिखाई दी जिसमें एक बाड़ी पड़ी देखाई दी स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना
पुलिस को दी मौके पर पहुंचे खतौली क्षेत्र अधिकारी आशीष प्रताप सिंह स्पेक्टर सन्तोष कुमार सिंह
डाॅग स्क्वायर्ड टीम के साथ मौके पर पहुंचे और गाड़ी की जाँच की गाड़ी जाँच करने पर एक तमंचा व कारतूस
मिले उन्हें देख कर अनुमान लगाया जा रहा है युवक को गोली मारकर हत्या की गई है। बाड़ी खून से लतपत
गाड़ी में पड़ी हुई थी शरीर पर धारदार हथिार के हमले के निशान भी मिले हैं। मृतक के पास मिले कागजों के
अनुसार मृतक युवक पंकज सिंह पुत्र राजाराम निवासी देहरादून मोहल्ला आदर्श विहार का है साथ ही रोहना
टोल प्लाजा की पर्ची भी बरादमद हुई है घटना की अधिक जानकारी की जा रही है। जल्द की घटना का खुलासा
किया जायेगा पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया व पुलिस अग्रिम कार्यवाही में जुटी है।
फाॅच्र्यूनर गाड़ी में गोली लगा शव मिलने से फैली सनसनी