जनपद मुजफ्फरनगर के सभी नागरिकों को सूचित किया जाता है कि मा0 भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अर्हता तिथि 01-11-2019 के आधार पर उत्तर प्रदेश विधान परिषद मेरठ खण्ड स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के क्म.छवअव पुनरीक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत आलेख्य प्रकाशन अवधि दिनांक 10-12-2019 से 03-01-2020 के दौरान प्राप्त स्वीकृत दावें एवं आपत्तियों को निर्वाचक नामावली के प्रारूप में शामिल कर लिया गया है।
अतः विधान परिषद मेरठ खण्ड स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का अन्तिम प्रकाशन दिनांक 28-01-2020 को मा0 भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुरूप निर्वाचन क्षेत्रान्तर्गत अवस्थित जनपद के सभी मतदान केन्द्र यथा, महामना मदन मोहन मालवीय इं0कालेज, मुजफ्फरनगर, वैदिक पुत्री कन्या पाठशाला इं0कालेज, मुजफ्फरनगर, दीपचन्द ग्रेन चैम्बर इं0कालेज, मुजफ्फरनगर, विकास खण्ड कार्यालय-चरथावल, पुरकाजी, बघरा, बुढ़ाना, शाहपुर, खतौली, जानसठ, मोरना नगरपालिका परिषद-खतौली एवं नगर पंचायत-मीरापुर तथा तहसील मुख्यालयों पर करा दिया गया है। यतः जन-सामान्य से अपील है कि विधान परिषद मेरठ खण्ड स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का निरीक्षण/अवलोकन करने का कष्ट करें।
नागरिक मतदान केन्द्र/तहसील में करें अपने वोट की जांच
• Salim Khan